Home » पानी टंकी का शटरिंग खोलते ही ढह गया सीढ़ी व छज्जा का बड़ा हिस्सा
कोरबा

पानी टंकी का शटरिंग खोलते ही ढह गया सीढ़ी व छज्जा का बड़ा हिस्सा

कोरबा। पानी टंकी का शटरिंग खोलते ही सीढ़ी व छज्जा का बड़ा हिस्सा ढह गया।  मामला कोरबा के पाली विकासखंड का है। यहां ठेकेदार ने ग्राम मादन में पानी टंकी का निर्माण कराया था। पिछले दिनों जैसे ही नव निर्मित टंकी का शटरिंग खोला गया, वैसे ही टंकी के उपरी हिस्से की पूरी सीढ़ी और छज्जा भरभराकर ढह गया। सुखद पहलू ये रहा कि इस हादसे में कोई लेबर चपेट में नहीं आया, वहीं नव निर्मित पानी टंकी के इस घटिया निर्माण ने एक बार फिर विभाग के अफसरों की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ में युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। राज्य सरकार के साथ ही केंद्र से आने वाले मंत्री इस योजना पर सतत माॅनिटरिंग की बात कहते हैं। लेकिन धरातल पर ऐसा होते हुए नजर नहीं आता। मामला कोरबा जिला के पाली विकासखंड का है।

यहां के ग्राम मादन में जल जीवन मिशन योजना के तहत पिछले एक वर्ष से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएचई विभाग के एसडीओं आदित्य प्रताप सिंह की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन पानी टंकी का निर्माण कराया गया।

ग्रामीणों को यह उम्मीद थी कि  नव निर्मित पानी टंकी के पूर्ण होने से उन्हे जल्द ही साफ पेयजल मिलने लगेगी। लेकिन पानी टंकी का शटरिंग खोलते ही टंकी के एक बड़े हिस्से की ढलाई भरभराकर गिर गई।  इस घटना के बाद अब ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से पानी टंकी का घटिया निर्माण कराया गया है, उससे अब कभी भी टंकी के ही ढहने का खौफ है। उधर इस घटना के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा जवाबदार एजेंसी के विरूद्ध कोई एक्शन नही लिया जा सका है।

Search

Archives