Home » जागरूकता कार्यक्रम: विद्यार्थियों को दी गई सांपों की जानकारी, कहा- मारना नहीं बचाना है
कोरबा

जागरूकता कार्यक्रम: विद्यार्थियों को दी गई सांपों की जानकारी, कहा- मारना नहीं बचाना है

कोरबा। निःस्वार्थ युवा सेवा समिति ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत तरदा हाईस्कूल में विद्यार्थियों को सांपों के बारे में जानकारी दी। सांप रेस्क्यू को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। निःस्वार्थ युवा सेवा समिति ने विद्यार्थियों को सांपों के संरक्षण एवं महत्व के बारे में बताया। साथ ही सांपों को रेस्क्यू और जहरीले सांप व विषहीन सांपों की पहचान करवाई गई।

समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के मौसम में जहरीले सर्प अपने बिल से निकल कर बाहर आते हैं और इनके दंश से कई लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सांपों को मारना नहीं है। सांप दिख जाए तो पहले खुद को सुरक्षित करना है, इसके बाद तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना देकर सांप का रेस्क्यू करवाने की बात कही। समिति के सदस्यों ने बच्चों को यह भी बताया कि सर्पदंश के मामले काफी बढ़े हैं। इसे देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। प्रकृति को सहेजने के लिए सांपों का संरक्षण भी आवश्यक है।