Home » घुड़डेवा से पंखा दफाई तक कई वर्षो से बसे भूमिहीन गरीब परिवारों की बेदखली आदेश पर लगे रोक
कोरबा छत्तीसगढ़

घुड़डेवा से पंखा दफाई तक कई वर्षो से बसे भूमिहीन गरीब परिवारों की बेदखली आदेश पर लगे रोक

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा रेल्वे दफाई, जेठूदफाई, सेंद्रीदफाई, पंखादफाई, भक्तुदफाई में विगत 50 वर्षों से अधिक समय से सैकड़ों भूमिहीन लोग निवास करते आ रहे हैं।

दर्री तहसीलदार द्वारा पंखादफाई, जेठूदफाई, सेंद्रीदफाई, भक्तुदफाई घुड़देवा के रेल्वे दफाई में निवासरत भूमिहीन लोगों को एक सप्ताह में बेदखल करने का आदेश जारी किया है, जिससे वहां निवासरत जनता मानसिक रूप से प्रताड़ित और भयभीत है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में पंखादफाई, जेठूदफाई, सेंद्रीदफाई, भक्तुदफाई, घुड़देवा के रेल्वे दफाई में बेदखली आदेश से प्रभावित लोगों ने दर्री तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बेदखली आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि गरीब भूमिहीन लोगों को दूसरे स्थान पर बसाहट नहीं दिया गया और उन्हे बेदखल करने का आदेश से प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिसका माकपा विरोध करती है। माकपा नेता ने कहा की गरीब भूमिहीन जनता रोजी मजदूरी कर किसी तरह कच्चा मकान बनाकर 50 वर्षों से अधिक समय से इस जमीन पर रहकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। किसी के पास रहने के लिए अन्य कोई स्थान नहीं है। माकपा ने बेदखली आदेश पर तत्काल रोक लगाते हुए हटाने से पूर्व उन्हें बसावट की सुविधा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा से भी पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने की मांग की है। माकपा ने कहा कि आम जनता को बेदखल करने की कोशिश की गई तो माकपा सड़को पर उतरकर विरोध भी करेगी।