Home » बरमपुर मार्ग कल पूर्ण प्रतिबंधित
कोरबा

बरमपुर मार्ग कल पूर्ण प्रतिबंधित

कोरबा। सर्वमंगला से इमलीछापर के मध्य फोर लेन सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य के शेष भाग में बरमपुर मोड़ के पास स्थित सड़क पर नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा के कारण उक्त भाग में डामरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। उक्त मार्ग में यातायात का दबाव अत्यधिक होने से डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होना एसडीएम द्वारा व्यक्त किया गया है।

इस संबंध में एसडीएम कटघोरा द्वारा आदेश जारी कर एक दिवस 13.02.2025 को सर्वमंगला से इमलीछापर के मध्य फोर लेन सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य के शेष भाग में बरमपुर मोड़ के पास स्थित सड़क मार्ग से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए परिवर्तित मार्ग हेतु कुसमुण्डा (इमलीछापर) -बांकी -ढेलवाडीह -जेंजरा (कटघोरा) -कोरबा -बिलासपुर तथा कोरबा से जेंजरा (कटघोरा), ढेलवाडीह बांकी -कुसमुण्डा (इमलीछापर) मार्ग में आवागमन का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।

Search

Archives