कोरबा/करतला। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद करतला ब्लाक के अंतर्गत बरपाली सोसायटी क्र.3 का पुर्नगठन व पदाधिकारियों का चुनाव 9 अप्रैल को बरपाली के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ।
सोसायटी पदाधिकारियों का चुनाव नियुक्ति भामापस के जिला महासचिव प्रताप दास महंत चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक के रूप में दुबे दास महंत सह सचिव कटघोरा ब्लॉक तथा देवदास महंत कोषाध्यक्ष गिधौरी सोसायटी के द्वारा संपन्न कराया गया।
चुनाव बैठक में उपस्थित सोसायटी के अंतर्गत बरपाली, पहंदा, बंधवाभांठा, सरगबुंदिया, डोंगरीभांठा, तिलकेजा के समस्त स्वजातीयजन के द्वारा सर्वसम्मति से सोसायटी के पूर्व पदाधिकारियों में अध्यक्ष लगन दास, सचिव लखन दास, उपाध्यक्ष बोधन दास एवं कोषाध्यक्ष मुक्तावन दास एवं अन्य पूर्व पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए बिना मतदान के निर्विरोध चुनाव की घोषणा की गई। इस निर्णय का सभी ने सराहना किया। इसके साथ ही पदाधिकारियों के पिछले कार्यकाल को सामाजिक सुधार की दिशा में संतोषजनक बताया।
निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के रीति-नीति के अनुसार उत्तरोत्तर समाज के विकास एवं सेवा कार्य के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त चुनाव अवसर पर भामापस के जिला महिला उपाध्यक्ष संतोषी श्रद्धा महंत, करतला ब्लॉक के अध्यक्ष देवदास, सचिव सोहन दास सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण व स्वजातीयजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोसायटी सचिव लखन महतं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।