Home » उड़ीसा से लाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, उरगा पुलिस ने मड़वारानी के पास तस्कर को पकड़ा
gaanja smuggler
कोरबा

उड़ीसा से लाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, उरगा पुलिस ने मड़वारानी के पास तस्कर को पकड़ा

कोरबा। gaanja smuggler  – नए पुलिस कप्तान आईपीएस उदय किरण के निर्देश पर नशा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। पुलिस ने मड़वारानी के पास गांजे के साथ तस्कर को धरदबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर कोरबा जिले में खपाने आ रहा था। तस्कर ट्रेन से चांपा तो पहुंच गया, लेकिन वह कोरबा पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में पकड़ा गया। तस्कर चांपा से बस में सवार होकर कोरबा के लिए रवाना हुआ। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को इसकी जानकारी मिली। पुलिस की टीम मड़वारानी के पास पहुंची, जहां घेराबंदी कर बस को रुकवाया गया। बस में गांजा तस्कर पकड़ा गया। उसके पास से भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया है। इससे पूर्व भी उरगा पुलिस ने उड़ीसा से कार के जरिए गांजा खपाने आ रहे तस्करों को भैसमा उरगा फाटक के समीप पकड़ा था।