Home » खड़ी ट्रक से टकराया बाइक सवार, दो लोगों की मौत
कोरबा

खड़ी ट्रक से टकराया बाइक सवार, दो लोगों की मौत

कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र में शनिवार रात ग्राम मदनपुर-पुटा के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में कोरबी चौकी निवासी गनपत कुर्रे एवं मोटरसाइकिल में पीछे बैठा युवक मिसीया निवासी जीवन कुर्रे की मौत हो गई। दोनों उदयपुर से मेहमानी कर घर कोरबी लौट रहे थे। इस दौरान मोरगा चौकी के ग्राम मदनपुर के पास रात्रि में सामने से तेज रफ्तार वाहन के आने से मार्ग में एक खडी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की खबर पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकाला। इसके बाद  पोस्टमार्टम कराने पोड़ी उपरोड़ा रवाना कर दिया। शवों को पीएम उपरांत उनके परिवारजनों सौंप दिया गया।

Search

Archives