कोरबा। सीए कार्यालय टीपी नगर के सामने से बाइक की चोरी हुई है। चोरों ने गुरूवार की दोपहर लगभग 3 बजे घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार साहू टीपी नगर स्थित कार्यालय में कार्य करता है। समीप ही केटीएम का शोरूम भी संचालित है। गुरूवार को हमेशा की तरह अपनी सिल्वर कलर की स्पलेंडर प्रो बाइक क्रमांक सीजी 12एजे 9195 को कार्यालय के सामने खड़ी किया था। दोपहर लगभग 3 बजे बाइक चालक बाहर आया तो मौके पर बाइक नहीं थी। योगेश ने बताया कि कार्यालय के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी में व्यक्ति बाइक को लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। योगेश ने पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही है।
