कोरबा। जन-जन के लोकप्रिय रहे डॉ. बंशीलाल महतो के नाम पर उनके निवास क्षेत्र के निकट सीतामढ़ी इमलीडुग्गू स्थित गौ माता चौक पर उनकी प्रतिमा लगाने तथा बगल में स्थित गार्डन का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की गई है। भाजपा पार्षद दल ने इस आशय का एक ज्ञापन आज कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौपा है।
नि:संदेह पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो का कोरबा के विकास में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग भी रहा है, जन-जन से उनका काफी गहरा जुड़ाव चिकित्सा पेशे के कारण भी देखने को मिलता रहा और वे आज भी इतने ही लोकप्रिय हैं जितना कि अपने जीवन काल में थे। निश्चित ही डॉक्टर महतो के नाम से गार्डन का नामकरण और चौक में उनकी मूर्ति स्थापित किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और क्षेत्रवासियों में वे चिर स्थायी रहेंगे।