Home » भाजपा की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, महापौर प्रत्याशी संजूदेवी व 67 पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
कोरबा

भाजपा की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब, महापौर प्रत्याशी संजूदेवी व 67 पार्षद प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली में जनसैलाब उमड़ा। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजूदेवी राजपूत और सभी 67 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

घंटाघऱ स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर में सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। इस अवसर पर नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा आप सभी के चेहरे में उत्साह और खुशी मुझे विधानसभा चुनाव की नामांकन रैली की याद दिला रहा है ।

मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के साथ कोरबा शहर सरकार में भी आप सभी के आशीर्वाद के साथ हम फिर कमल खिलाने जा रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा की कांग्रेस ने इस 10 साल में कोरबा शहर को क्या दिया? कांग्रेस ने कोरबा शहर को कठपुतली वाले डमी महापौर दिया था, जिनकी चाबी किसी और के पास होती थी।

भाजपा कोरबा शहर को संजू देवी राजपूत के तौर पर सशक्त नेतृत्व वाली महापौर देने जा रही है। मंत्री श्री देवांगन ने सभी मतदाताओं से संजू देवी राजपूत को वोट देकर प्रचंड वोटों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, कोरबा शहर को फंड की किसी तरह की कमी नहीं होगी, लेकिन इस फंड का सदुपयोग करने और तेज गति से कार्य कराने के लिए जरूरी है कि नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बने।

इस अवसर पर भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले 5 साल में हर एक समस्या जड़ से खत्म करने और कोरबा को समृद्ध कोरबा बनाने के लिए कार्य करुँगी। इस अवसर पर विशिष्ट तौर पर बिलासपुर के पूर्व सांसद लखन साहू, संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, रितु चौरसिया, वैशाली रत्न पारखी, ज्योति वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, राजेंद्र अग्रवाल, जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, सभी मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी, समाज के प्रमुख जन भी उपस्थित रहे।

Search

Archives