कोरबा। भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसायटी (बीके वेलफेयर सोसायटी) द्वारा इस बार सभी असाध्य गंभीर रूप से पीड़ित, शुगर, बीपी, किडनी, कैंसर, मोटापा, पेट जनित रोगों से ग्रस्त एवं किसी भी प्रकार के गंभीर असाध्य रोगों से पीड़ित रोगी है, उनसे भी अनुरोध है कि शिविर में सम्मिलित होकर प्राकृतिक आहार से संबंधित जानकारी से अवगत होकर एवं इसे अपने जीवन में अपनाकर रोग निदान एवं नियंत्रण की ओर अग्रसर होने हेतु आग्रह है। संबंधित रोगों के लिए समय दोपहर 2 बजे, स्थान रैन बसेरा के नीचे संपर्क कर सकते हैं।