Home » जंगल में बम ब्लॉस्ट : महिला का पैर हुआ जख्मी, लकड़ी बीनने गई थी
कोरबा

जंगल में बम ब्लॉस्ट : महिला का पैर हुआ जख्मी, लकड़ी बीनने गई थी

कोरबा। जिले के सीमांत वनांचल क्षेत्र स्थित जंगल में बम ब्लास्ट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बम की चपेट में आकर एक महिला का पैर जख्मी हो गया है। महिला लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई हुई थी।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुम्हार मोहल्ला विजय ढाबा के नीचे ग्राम दर्रीपारा पसान के जंगल में दोपहर करीब 1 बजे राम भरोसे प्रजापति और पत्नी दुर्गा प्रजापति 22 वर्ष लकड़ी बीनने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि किसी ने जंगली सूअर का शिकार के लिए जंगल में बम लगाकर रखा था। लकड़ी बीतने समय महिला का पैर बम के उपर पड़ा। तेज आवाज के साथ ब्लॉस्ट हुआ और महिला बम की चपेट में आ गई। महिला का पैर जख्मी हो गया है। महिला को पसान स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।

Search

Archives