Home » साइबर सेल व चौकी सीएसईबी की संयुक्त कार्यवाही में सट्टाबाज गिरफ्तार
कोरबा

साइबर सेल व चौकी सीएसईबी की संयुक्त कार्यवाही में सट्टाबाज गिरफ्तार

कोरबा। साइबर सेल कोरबा व चौकी सीएसईबी की संयुक्त कार्यवाही में सट्टाबाज को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल पुलिस टीम द्वारा लगातार सट्टा खेलने-खेलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सायबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुधवारी बाजार में लोगों से रूपए पैसे लेकर दांव लगवाकर सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो सट्टाण्पट्टी लिख रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम महेन्द्र गंगवानी 43 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास रामसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली बताया।

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 नग लाईनदार कागज जिसमें इंडिया बाजार, दिल्ली गोल्ड, फरीदाबाद, गाजियाबाद, पारस एवं हिन्दुस्तान नामक ऑनलाईन सट्टा का अंक लिखा, एक काले रंग का पेन नीली स्याही वाला एवं नगदी रकम 780 रूपए बरामद किया। जुआ-सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

Search

Archives