कोरबा। सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण व दो रजत पदक अपने नाम किया है।
बता दें सीबीएसई ईस्ट जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता 10 से 13 अक्टूबर 2023 तक दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में संपन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में शहर के निर्मला सीबीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत तथा सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु यादव, सोनिया शर्मा एवं अनु शर्मा ने बाक्सिंग खेल में अलग-अलग वजन वर्गों में हिस्सा लिया। सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के प्रमुख प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने पहले भी किकबाक्सिंग एवं विभिन्न मार्शल आर्ट की राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीता है।
इसी तारतम्य में उनकी तैयारी सीबीएसई गेम्स के लिए भी कराई जा रही थी। उक्त प्रतियोगिता में अनु शर्मा ने सिलीगुड़ी की खिलाड़ी को फाइनल मैच में हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार सोनिया शर्मा एवं हिमांशु यादव ने दुर्ग, पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल में जगह बनाई और रजत पदक हासिल किया। तीनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सीबीएसई खेलों के लिए हुआ है। अनु शर्मा एवं सोनिया शर्मा ट्रास्पोर्टर सतीश शर्मा की सुपुत्री हैं तथा हिमांशु यादव वन विभाग में पदस्थ तीरथ राम यादव के पुत्र हैं।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, विद्यालय की प्राचार्या शानी मेरी, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, जिला फेंसिंग संघ के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा सहित एकेडमी के समस्त प्रशिक्षकगण, निर्मला स्कूल शाला परिवार ने शुभकामनाएं दी है।