Home » हनुमान जन्मोत्सव पर वीरता बाल महोत्सव का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगे आयोजित
कोरबा

हनुमान जन्मोत्सव पर वीरता बाल महोत्सव का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगे आयोजित

कोरबा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वीरता बाल महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम पंप हाउस के वार्ड क्र 14 पानी टंकी के पास 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में पंप हाउस की वानर सेना द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें रंगोली, गायन, डांस, पेंटिंग, मटकी फोड, कुर्सी दौड़, भाषण प्रतियोगिता व रस्सा कस्सी शामिल हैं। बच्चों की कला को निखारने व उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ ही बालकों की वीरता को प्रदर्शित करने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वानर सेना व युवा साथियों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोरबा जिले के इच्छुक प्रतिभागी 6266887940, 7067243516, 9770824792 व 7828043632 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।