Home » विशेष पिछड़ी जनजातियों की सुविधा के लिए लगाया गया शिविर
कोरबा

विशेष पिछड़ी जनजातियों की सुविधा के लिए लगाया गया शिविर

कोरबा । विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत लालपुर ग्राम पंचायत के विशेष जनजाति बसाहट पहाड़ी कोरवाआंे को आज शिविर में जाति प्रमाण पत्र व महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नवीन जॉब कार्ड जनपद सीईओ खगेश निर्मलकर द्वारा वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लालपुर ग्राम पंचायत में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए सर्व सुविधा उपलब्ध कराने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र और रोजगार हेतु महात्मा गांधी नरेगा के जॉब कार्ड की मांग की गई थी। उक्त मांग पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए 35 जाति प्रमाण पत्र व 19 मनरेगा के नवीन जॉब कार्ड तैयार कर वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।