कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन नहर मार्ग पर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व डायल 112 को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक का उपचार जारी है।
