Home » कार्गो एक्सप्रेस ने बस को मारी ठोकर, होटल में घुसने के बाद मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची लोगों की जान
कोरबा

कार्गो एक्सप्रेस ने बस को मारी ठोकर, होटल में घुसने के बाद मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची लोगों की जान

कोरबा। रविवार को सुबह चिरमिरी-कटघोरा मार्ग के भद्रा (झिनपुरी) चौक में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुखद पहलू यह रहा कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यहां एक खड़ी यात्री शिव बस क्रमांक सीजी 16 एच 0209 को चिरमिरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार्गो कंपनी के डाक पार्सल वाहन क्रमांक सी जी 04 एन व्ही 7739 के चालक  ने खड़ी बस को ठोक दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस एक होटल में घुस गई। देखते ही देखते यात्रियों एवं होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लोग बाल-बाल बचे।

डाक पार्सल वाहन चालक का नाम अमन मिश्रा पिता राकेश मिश्रा 24 वर्ष निवासी टिकुरी बत्तिस थाना, जिला रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। होटल मालिक ननकु सिंह ने बताया कि होटल में बस के घुसने से हजारों का नुकसान हुआ है। पुलिस चौकी में सूचना बाद चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान अपने स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

इसके बाद बस में फंसे यात्रियों सहित चालक को सकुशल स्टेरिंग से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को इलाज कराने कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मरहम पट्टी, दवाई कराने के पश्चात देवेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रार्थी अमन मिश्रा की शिकायत पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Search

Archives