Home » कुकरीचोली में मिले तीन लोगों की लाश का मामला : युवक ने पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद की थी खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिखा…
कोरबा

कुकरीचोली में मिले तीन लोगों की लाश का मामला : युवक ने पत्नी और बच्ची की हत्या के बाद की थी खुदकुशी, सुसाइड नोट में ये लिखा…

उरगा। भाठापारा कुकरीचोली में मिले तीन लोगों की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मकान निर्माण का बकाया रकम नहीं देने से युवक ने पत्नि व बच्ची की हत्या कर खुद को मौत के गले लगाया। मामले में संतोषी जगत निवासी सिलयारीभाठा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दरअसल 9 मई को पुलिस को सूचना मिली कि भाठापारा कुकरीचोली में जयराम रजक के मकान में 3 व्यक्तियों का शव पड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराकर पुलिस टीम घटना स्थल रवाना हुए।

मौके पर उपस्थित मृतक के भाई श्रीराम रजक पिता स्व बुधवारसाय रजक निवासी भाठापारा कुकरीचोली के बताये अनुसार मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही बाद पीएम कराया गया। प्रथम दृष्टया मामला अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करना पाये जाने पर अपराध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटना से मृतक जयराम रजक का लिखा सुसाईड नोट जिसमें मकान निर्माण का बकाया राशि 188100 रूपए संतोषी पति लाल सिंह निवासी सिलयारीभाठा के द्वारा नहीं देने से मरने जा रहा हूं लेख है प्राप्त हुआ।

घटना स्थल से मिले सुसाईड नोट व मृतक के साथ काम करने वाले मिस्त्री, लेबर, रेजा के कथन के अवलोकन पर अपराध धारा 306 भादवि का घटित होना पाये जाने पर आरोपी संतोषी जगत पति लालसिंह जगत निवासी सिलयारीभाठा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संतोषी जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Search

Archives