Home » चोरी के मामले खुलासा : चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी व सोने-चांदी के आभूषण बरामद
कोरबा

चोरी के मामले खुलासा : चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी व सोने-चांदी के आभूषण बरामद

कोरबा। थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का सामान, नगद राशि व सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया है।

दरअसल सुबोध कुमार सिंह पिता स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह  56 वर्ष ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 फरवरी की सुबह लगभग 6 बजे उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि और अन्य सामान, कुल मिलाकर लगभग ₹90,000 का सामान चोरी कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 101/2025, धारा 331(4), 305(ए), 112(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से चोरी से संबंधित सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने किशन यादव, अरमान अली और अभय सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी के सामान को घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ के घर में बांटा गया और बेचा गया।

पुलिस ने आरोपी अरमान अली के कब्जे से  सोने की चूड़ी (1), झुमका (1), मंगलसूत्र (1), लॉकेट (1), अंगूठी (1), नगद ₹4,000, खरीदा हुआ कपड़ा,  किशन यादव के कब्जे से  सोने की चूड़ी (1), अंगूठी (2), टॉप्स (3), मंगलसूत्र (2), चांदी की सुपाड़ी (4), नगद ₹4,000, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, टामी, पेचकस, प्लास,  अभय सागर उर्फ नड्डा के कब्जे से सोने की चूड़ी (1), चरण पादुका (1), धातु का कछुआ (1), यंत्र वाला लाल धागा (1), सोने का सिक्का (2), कपड़े, नगद ₹2,000,  घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ के कब्जे से सोने की चूड़ी (1), नगद ₹2,000  बरामद किया है। सभी आरोपियों  अभय सागर उर्फ नड्डा पिता छोटू सागर, 19 वर्ष  निवासी मोतीसागरपारा,  अरमान अली पिता स्व. शेख अब्बास अली  22 वर्ष निवासी बजरंगबली मंदिर के पास, मोतीसागरपारा,  किशन यादव पिता स्व. सीताराम यादव,  21 वर्ष निवासी मकान नं. 07, ईमलीडुग्गू, हनुमान चौक के पास,  घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबूआ पिता स्व. बसंतलाल उपाध्याय  36 वर्ष निवासी कुष्ठ आश्रम मोहल्ला, मोतीसागरपारा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 

Search

Archives