Home » घर से आभूषण सहित नगद राशि लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी
कोरबा

घर से आभूषण सहित नगद राशि लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी

कोरबा-पाली । पुलिस थाना पाली के सामने स्थित मोहल्ले में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोल आभूषण सहित नगद राशि लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली। इसकी रिपोर्ट पाली थाने में दर्ज करा दी गई है।

पाली थाना के सामने नगर पंचायत पाली वार्ड नंबर 15 में निवासरत कृष्ण कुमार पटेल( राजू) के घर में उक्त चोरी हुई है। उसके इस घर में बेटा बहू रहते हैं ,जबकि वो और उनकी पत्नी पास ही बाड़ी में घर बनाकर रहते हुए कृषि कार्य करते है।कल सुबह बेटा-बहु उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ, आलमारी खुला, पेटी गायब मिला।

य़ह देख इनके होश उड़ गये। घर से पायल, झूमका,अंगुठी आदि अन्य जेवरात,60 हजार नकद समेत लगभग 2.50 लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान जताया और इसकी सूचना पाली थाने में दी। मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने घटना का मुआयना किया और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली लेकिन कोई बड़ा सुराग नही मिला। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर के पीछे तालाब के रास्ते आए थे और उसी रास्ते वापस गए। घर के पास एक खेत में पेटी और कुछ समान बिखरा भी मिला।

Search

Archives