Home » जेल परिसर में गिरी आकाशीय बिजली, सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण हुए खराब
कोरबा

जेल परिसर में गिरी आकाशीय बिजली, सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण हुए खराब

कोरबा। जिला जेल कोरबा की चारदीवारी के भीतर कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन आकाशीय बिजली से सुरक्षित नहीं है। पिछले दो वर्षों के दौरान पांच से अधिक बार जेल परिसर व उसके आसपास आकाशीय बिजली गिर चुकी है, जिससे कई बार नुकसान हो चुका है। दो दिन पहले एक बार फिर जिला जेल परिसर में ही आकाशीय बिजली गिरने से जेल की सुरक्षा में लगे लगभग 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरा व उपकरण उड़ गए। मरम्मत में जेल प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है।

इससे पहले भी कई बार जेल परिसर व उसके आसपास में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हो चुका है। जेल की सुरक्षा के लिए जेल प्रबंधन द्वारा तड़ित चालक पूर्व में लगाया गया था, जो कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। जेल प्रबंधन ने जेल परिसर में पुनः नया तड़ित चालक लगाने के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अब तक स्वीकृत नहीं मिल सकी है। विभाग को स्वीकृति का इंतजार है। यदि स्वीकृति मिली तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में जेल परिसर में नया तड़ित चालक लग जाएगा। तब जाकर जेल की चारदिवारी पूरी तरह से सुरक्षित हो सकेगी, अन्यथा ऐसी स्थिति निर्मित होती रहेगी।