कोरबा। विधानसभा चुनाव 17 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ, परंतु चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों-अधिकारियों का मानदेय का भुगतान आज पर्यंत नहीं हुआ है, जबकि अन्य कई जिलों में निर्वाचन मानदेय का भुगतान हो गया है। इस विषय को लेकर मनोज चौबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संघ के पदाधिकारी ने कलेक्टर से मुलाकात कर चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का निर्वाचन मानदेय राशि का भुगतान करने हेतु ज्ञापन सौंप कर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्वाचन मानदेय राशि का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन संघ की पदाधिकारी को दी।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने निर्वाचन मानदेय भुगतान की मांग करते हुए बताया कि शिक्षक सदन कोरबा में संघ का आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनेक विषयों पर निर्णय लिया गया। इसी तारतम्य में विधानसभा चुनाव 2023 के ड्यूटी में लगे कर्मचारियों-अधिकारियों का निर्वाचन मानदेय का भुगतान शीघ्र करने की मांग की गई। कलेक्टर ने मांगों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन संघ के पदाधिकारीयों को दिया। शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्यायों को निराकृत कराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पहल किया गया।
इसके अलावा बैठक में प्रमुख रूप से आय व्यय की जानकारी, फरवरी माह तक सभी ब्लॉकों में बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार, नव वर्ष मिलन समारोह, कैलेंडर प्रकाशन, शिक्षकों की लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कराने, ब्लॉक एवं जिला में नववर्ष मिलन समारोह तथा शिक्षक छात्र हित में कार्य करने वाले छह शिक्षकों को छग टीचर्स एसोसिएशन का नया पदाधिकारी चुना गया। इनमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोईदा में पदस्थ राजेंद्र नायक को जिला उपाध्यक्ष, शासकीय प्राथमिक शाला टांगामार विकासखंड कटघोरा में पदस्थ महेंद्र कुमार निषाद को जिला सह सचिव, शासकीय माध्यमिक शाला नुनेरा विकासखंड पाली में पदस्थ निर्मला शर्मा को जिला संयुक्त सचिव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धतूरा विकासखंड पाली में पदस्थ खुलेश्वर लाल भारद्वाज को जिला संगठन सचिव, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टांगामार विकासखंड कटघोरा में पदस्थ ललित पटेल को जिला प्रचार सचिव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका में पदस्थ नंदकिशोर साहू को ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा, शासकीय प्राथमिक शाला मुसलमानपारा विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ गुरविंदर कौर को जिला महासचिव के पद में सर्वसम्मति से चुना गया।