Home » मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
कोरबा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले के एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद दीपक बैज भी कोरबा पहुंचे। मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल कंवर, विधायक पाली तानाखार मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, सभापति नगर निगम श्याम सुंदर सोनी, अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, पी दयानंद सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, संभागायुक्त भीम सिंह, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी उदय किरण, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जा रहे छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 10 फीट ऊंची है, जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये है।

ई लाइब्रेरी में तकनीक के माध्यम से पढ़ाई की बच्चों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवास के दौरान डिंगापुर में नवनिर्मित ई लाइब्रेरी के स्मार्ट किड जोन में उपस्थित कक्षा चौथी की छात्रा शिवांगी साहू, कक्षा छठवीं की छात्रा सौम्या बंजारे सहित अन्य बच्चों से चर्चा करते हुए तकनीक के माध्यम से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ई लाइब्रेरी के माध्यम से चीजें आसानी से समझ आती है और पढ़ने में रुचि भी आ रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, संभागायुक्त भीमसिंह, आईजी बीएन मीणा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Search

Archives