Home » डीजल चोरों के वाहन में लिखा था सीआईएसएफ, पीली बत्ती भी लगी थी, बेरियर तोड़कर भागे
कोरबा छत्तीसगढ़

डीजल चोरों के वाहन में लिखा था सीआईएसएफ, पीली बत्ती भी लगी थी, बेरियर तोड़कर भागे

15 जेरीकेन के साथ लावारिस मिला वाहन

कोरबा। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की खदाने जो एशिया में सर्वाधिक सम्मानजनक मानी गई हैं। यहां गेवरा, दीपका, तथा कुसमुंडा कोयला परियोजनाओ से खुलेआम डीजल, कोयला सहित अन्य सामग्रियों की लगातार हो रही चोरी से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

डीजल चोरी का एक चौकाने वाला खुलासा हुआ हैं। अज्ञात चोर जिस वाहन से 15 जरीकेनो में भरा हुआ डीजल लेकर भाग रहे थे। उस वाहन में बकायदा सीआईएसएफ लिखा हुआ था और वाहन के उपर पीली बत्ती भी लगी हुई थी। बताया जा रहा हैं की पेट्रोलिंग के दौरान दीपका खदान से 15 जरीकैन डीजल चोरी कर ले जा रहें एक कैंपर वाहन को पकड़ने में सीआईएसएफ को सफलता मिली हैं, परन्तु उक्त वाहन का वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। जप्त वाहन किसका है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

उक्त मामले में हरदीबाजार के किसी कपड़ा व्यवसाई और बिलासपुर निवासी किसी व्यक्ति का नाम दबी जुबान से सामने आ रहा है। सीआईएसएफ की टीम ने बताया कि कथित आरोपी दीपका खदान से कैंपर वाहन में 15 जरीकैन डीजल लेकर भाग रहे थे।घटना स्थल से पांच जरीकैन खाली भी पाया गया है, जिनका पीछा सीआईएसएफ कर रही थी, किन्तु चोर बेरियर को तोड़कर भाग निकले। कुछ दूर जाने के बाद डीजल चोरों के कैंपर वाहन का टायर फट गया। अंततः एक पेट्रोल पंप के पास डीजल चोर वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल सीआईएसएफ के द्वारा पकड़े गए वाहन को दीपका पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक और डीजल चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।