कोरबा। कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजय साहू खुद को सीएसपी बताकर एक युवक को एक्सीडेंट के मामले में फर्जी बयान दर्ज कराने के लिए दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता राजेश दास ने बताया कि कुछ साल पहले वह निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। जहां कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस दौरान उसे फोन आया जिसमें आरोपी ने खुद को सीएसपी बताया और कहा कि दीपका थाने में जाकर कंपनी का वाहन नंबर और बयान दर्ज कराए। नहीं तो ठीक नहीं होगा। तब राजेश दास बोला कि मुझे कोई सूचना नहीं था आपके द्वारा मुझे सूचना प्राप्त हो रहा है। पीड़ित राजेश के मोबाइल पर दोबारा उसी नंबर से काॅल आने पर पता चला कि वह नंबर अजय साहू का है, जो पेशे से वकील है और विकास नगर कुसमुण्डा का रहने वाला है। वकील के द्वारा थाना आकर किसी भी दूसरे गाड़ी का नंबर बताने को बोला जा रहा था जबकि राजेश दास के द्वारा वाहन को देखा ही नहीं गया था।
उक्त घटना की मोबाइल रिकार्डिंग उपलब्ध कराते हुए राजेश दास ने इसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी अधिवक्ता अजय साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 170, 195ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल दाखिल करा दिया है।