Home » मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कूलर के पीछे बैठा था कोबरा, सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू
कोरबा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कूलर के पीछे बैठा था कोबरा, सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सैकड़ों मरीज उपचार कराने पहुंचते थे। उनके साथ परिजन भी साथ रहते हैं। कई मरीजों के परिजन रात भर अस्पताल में ठहरते है। इस दौरान वार्ड के आसपास जमीन मंे बिस्तर बिछाकर आराम करते हैं। ऐसे में जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात भी ऐसा वाक्या सामने आया। महिला वार्ड में मरीज और उनके परिजन गहरी नींद सो रहे थे। तड़के करीब 5.30 बजे सोकर उठे तो परिजनों के होश उड़ गए। समीप ही लगे कूलर के पीछे बैठे कोबरा पर उनकी नजर पड़ी। कोबरा की खबर से वार्ड में हड़कंप मच गया। आनन फानन वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को सूचना दी गई। उन्होंने अस्पताल पहंुचकर पहले वार्ड को खाली कराया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत बाद कोबरा का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। मरीजों ने बताया कि देर रात तक जाग रहे थे, लेकिन नाग कब आया पता ही नहीं चला। पूरी रात वार्ड में रहने के बावजूद नाग ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। यहां जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय की कहावत चरितार्थ हुई है। मरीज और परिजनों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख को धन्यवाद दिया है। जितेन्द्र सारथी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी कोई सांप काटे बिना झाड़ फूंक करवाएं, ज़िला हस्पताल पहुंचे, ताकि सही समय पर इलाज हो सके। जितेन्द्र सारथी द्वारा सहायता के लिए संपर्क के लिए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा हेल्प लाइन नंबर 8817534455, 7999622151 जारी किया है।