Home » कलेक्टर ने नवनिर्वाचित महापौर-पार्षदों को दिलाई शपथ, इस वजह से नहीं पहुंच सके मंत्री
कोरबा

कलेक्टर ने नवनिर्वाचित महापौर-पार्षदों को दिलाई शपथ, इस वजह से नहीं पहुंच सके मंत्री

कोरबा। सोमवार यानी आज नवनिर्वाचित महापौर-पार्षदों का शपथग्रहण समारोह था। समारोह में उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को बतौर अतिथि शामिल होना था, लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण वे नहीं पहुंच पाए।  इन दोनों अतिथियों की गैर मौजूदगी में नगर निगम के प्रशासक जिला कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं सभी 67 वार्ड के पार्षदों को उनके पद की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुश्री सरोज पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा,आयुक्त आशुतोष पाण्डेय आदि भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री के इस कार्यक्रम में नहीं आने से उपस्थित भाजपाईयों और नवनिर्वाचित पार्षदों में थोड़ी मायूसी जरूर देखी गई। शपथ के दौरान पार्षदों के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

Search

Archives