Home » कलेक्टर संजीव झा हुए भारमुक्त, जिला पंचायत सीईओ संभालेंगे प्रभार
कोरबा

कलेक्टर संजीव झा हुए भारमुक्त, जिला पंचायत सीईओ संभालेंगे प्रभार

कोरबा। राज्य शासन द्वारा कोरबा कलेक्टर संजीव झा का स्थानांतरण बिलासपुर किया गया है। आज कलेक्टर भारमुक्त हो गए हैं, वहीं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप (आईएएस) को प्रभार सौंपा है। नए कलेक्टर के रूप में सौरभ कुमार के कोरबा परभार ग्रहण करते तक विश्वदीप प्रभारी कलेक्टर के रूप में कार्य करेंगे।

Search

Archives