Home » पीवीटीजी परिवारों के आर्थिक विकास हेतु किया जा रहा सतत् प्रयास
कोरबा

पीवीटीजी परिवारों के आर्थिक विकास हेतु किया जा रहा सतत् प्रयास

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी करने हेतु सतत् प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु उन्हें कृषि सहित मछली पालन, मुर्गी-बकरी पालन, उद्यानिकी खेती जैसे गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में आज मत्स्य पालन विभाग द्वारा विकासखंड कटघोरा के ग्राम मल्दा, अमलाडीहा, बिंझरा, कुटेसर, खोड़री, केसलपुर, कटोरीनगोई के पीवीटीजी परिवारों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्हें योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।