Home » कार में खून से लथपथ मिला ठेका व्यवसायी, आसपास घूम रहे थे दो संदिग्ध बाइक सवार
कोरबा

कार में खून से लथपथ मिला ठेका व्यवसायी, आसपास घूम रहे थे दो संदिग्ध बाइक सवार

कोरबा। आरपी नगर कॉलोनी निहारिका क्षेत्र में विगत 8 फरवरी की देर रात एक ठेका व्यवसायी कार में खून से लथपथ मिला व्यवसाई को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी कार के आस पास दो बाइक सवार घूम रहे थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा विहार कॉलोनी में रहने वाला अरुण वर्मा उर्फ टीटू 43 वर्ष 8 फरवरी को अपनी कार से कुसमुंडा गया हुआ था। वहां से वापस लगभग 9ः30 बजे वापस लौटते समय पत्नी से मोबाईल पर बात किया। उसने पत्नी को बताया कि कोरबा आ रहा है। इसके बाद मोबाईल बंद कर दिया। परिजन उसका इंतजार करते रहे, लेकिन काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा। कार में लगे जीपीएस से ट्रैक किया तो रात करीब 12 बजे परिजन अरुण तक पहुंचे। जीपीएस की ट्रैकिंग में पता चला कि अरुण की कार कोसाबाड़ी क्षेत्र स्थित मुस्कान क्लिनिक व डॉक्टर शतदल नाथ की क्लीनिक के बीच आसपास मौजूद है। परिजन मौके पर पहुंचे और कार को खोला तो भीतर अरूण खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अरुण का उपचार जारी है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरपी नगर क्षेत्र में कार को कोई दूसरा चला रहा था। इसके बाद बाइक में सवार तीन लोग कार के पास पहुंचते हैं और वापसी के समय बाइक पर 2 लोग ही नजर आते हैं। घटनास्थल पर एक बलेनो कार भी घूमती हुई नजर आई। ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक में बैठाकर अरुण को कहीं दूसरी जगह ले जाया गया और मारपीट करने के बाद कार में छोड़ा गया है। कार के आसपास दो संदिग्ध लोगघूम रहे थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना की जानकारी हुई है। मामले में सिविल लाइन थाना से संपर्क किया गया। पुलिस ने बताया कि ऐसी किसी मारपीट अथवा ऐसी घटना की सूचना या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल घटना के बाद से अरुण वर्मा के परिजनों और कालोनीवासियों में दहशत है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया। जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Search

Archives