0 डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़
0 कोरबा के विकास के लिए भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभी 67 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील
कोरबा। बुधवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान घंटाघर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और भाजपा पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने आमसभा में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार की शुरुआत आज कोरबा से करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप सभी ने डबल इंजन की सरकार बनाई है, अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बारी आ गई है। सीएम श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए मोदी की गारंटी को हमारी सरकार ने 13 महीने के भीतर लगभग सभी को पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना की 12वीं किस्त एक दिन पहले ही जारी की गई है। आज महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही हैं।
सीएम श्री साय ने कहा की कांग्रेस के शासनकाल में जितनी भी गड़बड़ियां हुई थी उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। कोयला घोटाला और डीएमएफ घोटाला कोरबा में ही हुआ था, आज इसके आरोपी जेल में बंद है। उन्होंने शराब घोटाले के जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक आदिवासी अनपढ़ मंत्री को मोहरा बना दिया गया, लेकिन उसका फायदा लेने वाले को भी नहीं बक्शा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कोरबा नगर निगम में महापौर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत को प्रचंड मतों से विजयी बनाने अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं, विकास की गारंटी विष्णु देव सरकार की है।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोरबा शहर की विशेष चिंता करने वाले प्रदेश की मुखिया को जब भी किसी भी विकास कार्य के लिए आवेदन किया गया, उन्होंने हर बार मांग से बढ़कर दिया, कोरबा शहर को 1 साल के भीतर 400 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कमल फूल में लक्ष्मी का वास होता है, कोरबा नगर निगम और कोरबा शहर से बदहाली को दूर करना है तो कमल फूल की सरकार निगम में जरूरी है। कांग्रेस के भ्रष्ट महापौर को हटाकर रहना है। श्री देवांगन ने भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत को ईवीएम में तीन नंबर के कमल फूल के बटन को दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस कोरबा के विकास के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिए, मै शहर सेवा के लिए पूरे 5 साल दूँगी। श्रीमती राजपूत ने नारा दिया बदलबों–बदलबों ये दारी कांग्रेस के भ्रस्ट महापौर ल बदलबो।
निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन का मुख्यमंत्री ने किया विशेष अभिनंदन- अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वार्ड क्रमांक 18 के निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन का विशेष अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है, उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 की जनता का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 13 महीने की सरकार में किए गए विकास कार्यों ने नए आयाम स्थापित किए हैं, इसी का प्रमाण है कि आज प्रदेश भर में 30 से अधिक वार्डों में भाजपा के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।