Home » सीएसईबी का राखड़ पाइप लाइन फटा, सड़क पर उड़ने लगा फौव्वारा, राहगीरों को हो रही परेशानी
कोरबा

सीएसईबी का राखड़ पाइप लाइन फटा, सड़क पर उड़ने लगा फौव्वारा, राहगीरों को हो रही परेशानी

कोरबा। दर्री स्थित सीएसईबी का राखड़ पाइप लाइन के फट जाने से राखड़युक्त पानी की फुहार निकलने लगी। सड़क पर राखड़युक्त पानी का फौव्वारा उड़ने लगा। सड़क पर फैले राखड़ की वजह से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएसईबी का राखड़ पाईप लाईन दर्री झाबु गांव मुख्य मार्ग से गुजरा है। मार्ग से सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। पाईप लाईन फटने से राखड़युक्क पानी सड़क पर बहने लगा। इसकी सूचना सीएसईबी के अधिकारियों को दी गई। कई घंटों बाद भी पाईप लाईन को सुधारा नहीं जा सका। इसे लेकर क्षेत्र के लोगो ंमें आक्रोश देखा जा रहा है।

Search

Archives