Home » खेत में फसल देखने गए ग्रामीण को दंतैल ने सूड़ से उठाकर पटका, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल
कोरबा छत्तीसगढ़

खेत में फसल देखने गए ग्रामीण को दंतैल ने सूड़ से उठाकर पटका, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में हाथियों का आंतक लगातार जारी है। यहां कोरबी सर्किल अंतर्गत पोड़ीखुर्द व खड़पड़ी पारा में 30 हाथियों के दल ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। कई किसानों की फसल को रौंद दिया, वहीं सिरमिना सर्किल के पाली गांव में अचानक दंतैल पहुंच गया। दंतैल ने एक ग्रामीण को सूड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथियों के आतंक से क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत हैं। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। वन विभाग का अमला हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।

बीती रात रेंज के कोरबी सर्किल में घूम रहे 30 हाथियों के दल ने पोड़ी खुर्द व खड़पड़ी पारा में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों का दल ग्रामीणों के खेतों में पहुंच गया और वहां लगे धान की फसल को रौंदने के साथ तहस नहस कर दिया। ग्रामीण अपने आंखों के सामने बेबस होकर अपनी मेहनत पर पानी फिरता देख रहे थे। सुबह वन विभाग को सूचना दी गई। वन अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। केंदई रेंज के सिरमिना पाली में दंतैल ने बुधराम सिंह पिता देवसिंह गोड़ 32 वर्ष सुबह खेत में फसल देखने गया हुआ था। इसी दौरान दंतैल ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग की ओर से परिजनों को उपचार के लिए तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।