कोरबा। दर्री पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 6 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात के साथ चोरी के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल 17 फरवरी को प्रदीप लादिया 33 साल निवासी डी/243 एचटीपीएस कालोनी दर्री द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11फरवरी को सपरिवार काम से रायपुर गये थे । 15 फरवरी को फोन के माध्यम से प्रदीप लादिया को सूचना मिली कि उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। इसके बाद प्रदीप लादिया आनन-फानन में घर पहुंचा।
बदमाशों ने घर के दरवाजे उखाड़ दिए थे, आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण 5 जोड़ी चांदी पायल, 10 चांदी का सिक्का, 2 नग सोने की अंगूठी, 6 नग सोने की फुल्ली, 6 जोड़ी सोने का टॉप्स, 6 नग सोने का गेहू दाना, 1 नग सोने का सिक्का, अन्य आभूषण, घरेलू समान एवं कुछ नकद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
प्रदीप की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सुनील तिर्की 35 साल साकिन अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला दर्री , आशीष दास 21 साल जैलगांव बूढ़ादेव चौक अयोध्यापुरी दर्री , विनय मुण्डा 18 साल साकिन अयोध्यापुरी गोंड मोहल्ला के द्वारा अपने पास विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी का आभूषण रखा है और उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने घटना दिनांक को वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख रूपये कीमती के सवा किलो चांदी के आभूषण, 2 तोला सोने के आभूषण, 1 वेल्डिंग मशीन, 1 DSLR कैमरा, 1 वेट मशीन, 1 म्यूजिक सिस्टम, 1 हेयर ड्रायर, 1 आयरन प्रेस, 1 बीपी / बुखार चेक मशीन, 1 प्लायर, 2 हाथ घड़ी, 3 जोड़ी जूते-चप्पल एवं साबून सोडा को जप्त किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।