कोरबा। जिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू गौ-माता चौक के पास नहर में बह गए युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक नहाने गया हुआ था, इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह पानी की तेज धार में बह गया। घटना के कुछ घंटे पश्चात बहे युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
घटना स्थल से कुछ मीटर की दूरी पर युवक का शव इमलीडुग्गू के पास लगे गेट में फंसा हुआ था। गेट खोलने पर युवक का शव बहने लगा। जिसे गोताखोरों व मोहल्ले के युवकों के द्वारा नहर से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया । मामले में जांच जारी है।