Home » लापता महिला की मिली लाश
कोरबा

लापता महिला की मिली लाश

कोरबा। अमरैय्यापारा निवासी लापता महिला की लाश पत्थरों के बीच एक पेड़ पर लटकी हुई मिली है। लाश देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी की है। लाश खदान के आसपास देखी गई है। बताया जा रहा है कि अमरैय्यापारा निवासी जिन्दी कौर 6 जुलाई गुरूवार को करीब 12 बजे अपने घर से निकली थी, फिर लौटकर नहीं आई। आज महिला की लाश एक पेड़ लटकी मिली है। लापता महिला ने जो सूट और चुड़ी पहन रखी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश उसी महिला की है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही  पता चल सकेगा कि महिला ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है ।

Search

Archives