Home » एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पीएम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा मौत का खुलासा
कोरबा

एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पीएम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा मौत का खुलासा

कोरबा । आदर्श नगर के एम- 892 में रहने वाले एसईसीएल कर्मचारी घूरन सिंह कंवर की लाश संदिग्ध हालत में उनके घर से बरामद हुई है। घूरन सिंह यहां अकेला ही रहता था। पत्नी व बच्चे सूरजपुर जिले के बांकीपुर में रहते हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आदर्श नगर के एम- 892 में निवासरत एसईसीएल कर्मी घूरन सिंह कंवर अकेला रहता था। शुक्रवार को काम पर से लौटने के बाद कल शाम से वह दिखाई नहीं दे रहा था। किसी अनहोनी की आशंका पर रविवार सुबह पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो वो बिस्तर पर सोया हुआ दिखाई दिया। पड़ोसियों ने घूरन को आवाज लगाई लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद लोगों ने कुसमुंडा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होना लग रहा है। शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

परिजनों का दर्ज हुआ बयान
सूचना पर पत्नी, बच्चे और परिजन आदर्श नगर स्थित क्वार्टर में पहुंचे। पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है।परिजनों ने बताया कि घूरन सिंह 7-8 साल पहले कुसमुंडा में ट्रांसफर होकर आए थे। वे एसईसीएल में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे। कुछ समय पहले उनकी पोस्टिंग डीजल सेक्शन में हुई थी। उनकी मौत पर कुसमुंडा प्रबंधन ने शोक व्यक्त किया है।