कोरबा। पसान थानांतर्गत एक महिला की रेत में दबी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पसान पुलिस को दी। इसके बाद लाश को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को केन्हाडांड गांव के पास धोबनी नाले में रेत से बाहर एक पैर को कुछ ग्रामीणों ने देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी इसके साथ प्रशासन की टीम भी पहुंची। खुदाई का काम शुरू किया गया और लाश को बाहर निकाला गया। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के ध्येय से उसे रेत में दफन किया है। शव पूरी तरह से सड़ व गल चुकी है लेकिन कपडे व चूड़ी के आधार पर किसी महिला के शव के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।
