Home » संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, देर रात शौच करने के नाम से निकला था युवक
कोरबा

संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, देर रात शौच करने के नाम से निकला था युवक

कोरबारजगामार चौकी थाना अंतर्गत चाकामार गांव में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय विनोद कुमार चाकामार गांव का रहने वाला था, जो राशन सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गुरुवार की रात 10 बजे वह घर पर खाना खाने के बाद गांव से लगे तालाब में शौच करने के नाम से घर से निकला।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी और बच्चे उसे ढूंढने के लिए निकले। इस दौरान देर रात उसकी लाश गांव के पास टिकरा मैदान में सन्दिग्ध हालत में मिली। सूचना पर आसपास के  ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Search

Archives