Home » असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग: रात में घरों में फेंकते हैं पत्थर, वाहन चालकों से करते हैं लूटपाट
कोरबा

असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग: रात में घरों में फेंकते हैं पत्थर, वाहन चालकों से करते हैं लूटपाट

कोरबा। असामाजिक तत्वों से परेशान इमलीडुग्गू में रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। वार्ड के लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड पार्षद सुफल दास ने शिकायत में कहा है कि कुछ असमाजिक तत्व देर रात शहर के मुख्य प्रवेश द्वार पर इक्ट्ठा होते हैं। गौमाता चैक सहित विभिन्न चैक-चैराहों पर देर रात तक बैठक करते हैं व गाली-गलौज करते हैं जिससे क्षेत्रवासी परेशान होते हैं। बाईपास मार्ग पर खड़ी भारी वाहनों के चालकों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।

ट्रांसफार्मर से छेड़खानी करते हुए मोहल्ले की लाइट काट देते हैं। ट्रांसफार्मर में लगे कीमती सामान की चोरी कर लेते हैं। इतना ही नहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कई गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दिया जाता है। कई लोगों के घरों में पत्थर भी फेंका जाता है। पूरा मोहल्ला भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से यह भी कहा है कि ये असामाजिक तत्व कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसे लेकर पार्षद सहित क्षेत्रवासियों ने पुलिस गश्त को बढ़ाने व असमाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।