Home » रेलवे की सीमा से लगी भूमि का होगा सीमांकन, सूचना जारी
कोरबा

रेलवे की सीमा से लगी भूमि का होगा सीमांकन, सूचना जारी

कोरबा। रेलवे की सीमा से लगी भूमि का सीमांकन 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे राजस्व विभाग के निर्देशानुसार किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा संबंधितों को उपस्थित होने हेतु सूचना जारी की गई है।ज्ञात हो कि वर्षो पहले सिंचाई विभाग द्वारा भूमि स्वामियों की जमीनांेे का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहित भूमि में शेष जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। रेलवे और सिंचाई विभाग से लगी भूमि पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। भूमि स्वामी अजय राय पिता गोरेलाल निवासी कोरबा तहसील कोरबा द्वारा प.ह.नं. 16 भूमि खसरा नंबर 480/5 द्वारा भूमि सीमांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। राजस्व निरीक्षक कोरबा-1 द्वारा संबंधितों को सूचना जारी की गई है कि सीमांकन स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर मय दस्तावेज उपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। विशेष परिस्थिति में तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है।