कोरबा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वर्ष 2025-26 का शुभारंभ कर जिले के प्रथम तीर्थ यात्रा आगामी 7 मई 2025 से 10 मई 2025 तक प्रस्तावित है। जिन्हें बाबा बैजनाथ धाम, बजरंग बली मंदिर, अनुकूल ठाकुर जी सत्संग मंदिर की यात्रा प्रस्तावित है। कोरबा जिले हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत क्रमशः 338 श्रद्धालुओं को यात्रा पर भेजे जाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।
लक्ष्य अनुसार तीर्थदर्शन यात्रा के लिए जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र से तथा 25 प्रतिशत हितग्राही नगरीय क्षेत्र से चयनित किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत कोरबा के 50, करतला से 50, कटघोरा से 42, पाली से 54, पोड़ी उपरोड़ा से 58, इसी प्रकार नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत नगर पालिका निगम कोरबा से 50, नगर पालिका परिषद दीपका से 6, कटघोरा से 8, बांकीमोंगरा से 8, नगर पंचायत पाली व छुरीकला से 6-6 तीर्थयात्री शामिल है। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश सभी जनपद पंचायतों एवं संबंधित नगरीय निकायों को प्रेषित कर आवश्यक प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आवेदक को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा पर जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरवाकर 25 अप्रैल 2025 तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण में समयावधि में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ 2 नग नवीन पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान हेतु आधार, राशन, पेन कार्ड, ईपिक कार्ड, लाइसेंस की छायाप्रति सलंग्न करना अनिवार्य है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होने के संबंध में चिकित्सकीय प्रमाण पत्र पर चिकित्सक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।