Home » इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक ग्रामीण की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल दाखिल
कोरबा

इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक ग्रामीण की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल दाखिल

कोरबा। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराडुबान के आश्रित ग्राम दौरीकलारी के 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 26 को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। शेष चार ग्रामीणों का इलाज गांव में ही चल रहा। दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया फैली है।

ग्रामीणों का कहना है कि लोगों में उल्टी- दस्त की शिकायत तीन दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बाद भी शिविर नहीं लगाई गई। गांव से 26 लोगों के अस्पताल पहुंचने के बाद गुरूवार की सुबह शिविर लगाया गया। इसके बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैँ। पीड़ितों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं।

नीलम मरावी 46 वर्ष की बिगड़ते हालात को देखकर उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक साथ अधिक संख्या में लाेगों के बीमार पड़ने से गांव मे सन्नाटा पसर गया है। पीड़ितों में ज्यादात महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। स्वजनों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में लोगों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा हैं। उन्हें इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है, मरीज के बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी रेफर कर रहे हैं।