Home » डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश: 200 लीटर डीजल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश: 200 लीटर डीजल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। थाना कुसमुण्डा पुलिस डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 200 लीटर डीजल के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को कृष्णा प्रसाद सतनामी शाम करीब 6.30 बजे खदान में गश्त के लिए निकला था। अपने सहकर्मी संजय कुमार दुबे के साथ गश्त के दौरान सूचना मिली कि बरकुटा फेस एक में खड़ी सरफेश माईनर मशीन नंबर केएसएम 403 – 52 से कुछ लोग डीजल निकाल कर चोरी कर रहे हैं की सूचना थाना कुसमुंडा को दिया गया।

थाना प्रभारी कुसमुंडा के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को दी। आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी कुसमुंडा मनीष नगर एवं थाना स्टाफ व त्रिपुरा राईफल के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि कैम्पर क्रमांक यूपी 64 टी 7495 में एक इम में भरा लगभग 200 लीटर डीजल मशीन से निकाल कर कैम्पर में पांच आदमी लोड कर चुके थे और कैम्पर में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नवीन सिंह 21 वर्ष निवासी धरमपुर गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा, दिलीप सिंह कंवर 32 वर्ष निवासी कुटेशर नगोई थाना कटघोरा, किरण कुमार यादव 28 वर्ष निवासी खिसोरा थाना बलौदा जांजगीर चांपा, अजय कुमार यादव 30 वर्ष निवासी जेलपारा नरईबोध थाना कुसमुण्डा, सूरज कुमार विश्वकर्मा 24 वर्ष निवासी पाँसरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर वर्तमान पता गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा बताया। सभी को कैम्पर व डीजल के साथ थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।