कोरबा। दीपिका क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजल चोर सरगना पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है। लगभग 2000 लीटर डीजल जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपए आंकी गई है।
दरअसल दीपका थाना पुलिस को गेवरा दीपिका इलाके से एसईसीएल की मशीनरी को टारगेट कर डीजल की चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। यहां बताना जरूरी होगा कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) प्रबंधन के द्वारा अपने क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध की जिम्मेदारी त्रिपुरा राइफल्स और सीआईएसएफ के अलावा दूसरी एजेंसियों को दी गई है, जिन पर हर महीने कई लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही अवैध गतिविधियों की फिर से शुरुआत होने और कुछ लोगों की सक्रिय भागीदारी होने को लेकर पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही थी। इस बीच पता चला कि युवक पुरुषोत्तम अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर डीजल चोरी करवा रहा है। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने ढुरेना नाला इलाके में छिपाई गई कई जारीकेन डीजल जब्त किया है।
इसके अलावा एक बोलेरो वाहन भी मिला है जिसमें भी चोरी का डीजल रखा हुआ था। चोरों की योजना इस सामान को यहां-वहां कंज्यूम करने की थी ताकि रकम प्राप्त हो सके। कार्रवाई के दौरान 67 जेरीकेन में रखा हुआ डीजल पुलिस को मिला है। वर्तमान में विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा जिस दर पर डीजल की बिक्री उपभोक्ताओं को की जा रही है, उसके हिसाब से जप्त किया गया डीजल लगभग ₹2 लाख रूपए आंकी गई है।