कोरबा, कोरबी-चोटिया। मोरगा क्षेत्र के एसबीआई खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक को हटाने की मांग की है। शाखा प्रबंधक के अभद्र व्यवहार से परेशान खाता धारकों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। जिले के सीमांत मोरगा क्षेत्र के जनपद सदस्य से लेकर सरपंचों व ग्रामीणों ने उनकी शिकायत की है।
इन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया है कि स्टेट बैंक मोरगा के शाखा प्रबंधक का ग्राहकों के प्रति व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यहाँ तक कि छोटे- छोटे काम जैसे केवाईसी, आधार सीडिंग, खाता खुलवाने के लिए 3 से 4 दिन आना पड़ता है, तथा किसी भी काम को करने की बजाय चिड़चिड़ाते हुए अभद्र भाषा का भी उपयोग करते हैं। इससे ग्रामीणों, खाताधारकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।
कहा गया है कि मोरगा क्षेत्र के लोग शाखा प्रबंधक से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं इसलिए यथाशीघ्र शाखा प्रबंधक को हटाने की कृपा की जाए।