Home » प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: महाआरती के लिए 10000 दीपक व 600 हनुमान चालीसा का वितरण
कोरबा

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: महाआरती के लिए 10000 दीपक व 600 हनुमान चालीसा का वितरण

कोरबा। सोमवार को अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर निर्मित अलौकिक एवं भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गूंज पूरे भारत में सुनाई दे रही है ।  इस हेतु अयोध्या के मंदिर मे जिस प्रकार की वृहद तैयारियॉ हो रही है उसी प्रकार देश के समस्त मंदिरों में इस दिन किये जाने वाले विशेष पूजन हेतु मंदिरों की साफ सफाई का कार्य स्वेच्छा से विभिन्न संगठनों के द्वारा किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में 20 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कोरबा जिला के अखिलेश भारती एवं संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री सप्तदेव मंदिर में साफ सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी उपस्थिति थे। नमामि हसदेव जी की महाआरती हेतु 10000 दीपक एवं घर-घर पाठ हेतु 600 हनुमान चालीसा निःशुल्क भेंट किया एवं नगरवासियों से अपील की कि 22 जनवरी को सभी प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से दीपावली की तरह मनाकर इस उत्सव को मनाएं।

Search

Archives