कोरबा. पोंडी उपरोड़ा में नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे अवैध कब्जाधारियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने बेजा कब्जा पर बुलडोजर चलायागया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलाने के पहले प्रशासन व कब्जाधारी परिवार की घंटोबहसबाजी चलती रही।
तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी ने बताया कि कार्रवाई के पहले चुनाव के समय नोटिस दिया गया था। नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे कब्जाधारी संतोष कुमार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया। आगामी चार दिनों तक अल्टीमेटम के बाद भी नहीं मानने पर कार्रवाई की गई।
तहसीलदार ने कहना है कि कब्जाधारी संतोष कुमार आगे मकान और पीछे हिस्से पर बाउंड्री वॉल करने के फिराक में था। काफी लंबे-चौड़े सरकारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।