Home » स्वीकृत पीएम आवास कार्यों को अप्रैल तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जनपद सीईओ : कलेक्टर
कोरबा

स्वीकृत पीएम आवास कार्यों को अप्रैल तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जनपद सीईओ : कलेक्टर

कोरबा। कलेक्टर अजीत वंसत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनपद सीईओं को निर्देशित किया कि समय-सीमा वाले प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से हो इस दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जनपद अतंर्गत मनरेगा, पीएम आवास, पीएम जनमन के कार्य, डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्य के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों को गुणवत्ता के साथ अप्रैल माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास में उपलब्धि के आधार पर जनपद सीईओं के कार्यों का मूल्यांकन करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।

जनपद अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले को जो लक्ष्य मिले हैं, उनमें से जो पात्र है, उनका आवास समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। आवास हेतु पैसे की कोई कमी नहीं है। शासन द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुरूप आवास निर्माण पूर्ण कराने के साथ ही स्टेप बाई स्टेप हितग्राही के खाते में राशि ट्रांसफर करें और आवास मित्रों के सहयोग से आवास का निर्माण गुण्वात्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने और निर्माण कार्य को मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए समय पर राशि जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएमएफ अंतर्गत जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर बनाए जा रहे नवीन स्कूल भवन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि भवन का उद्द्ेश्य विद्यार्थियों को सुविधायुक्त भवन उपलब्ध कराना है इसलिए नवीन सत्र प्रारंभ होने से पूर्व भवन को पूर्ण कराएं।

उन्होंने अंतिम किश्त का भुगतान भवन निर्माण पूर्ण होने पर जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मांग पत्र प्राप्त होने पर राशि जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकास कार्यो के ग्राम पंचायतों को जारी राशि में गड़बड़ी करने वाले ग्रामों में वसूली करने और कार्य लंबित होने पर एनओसी नहीं देने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीएमएफ अंतर्गत ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दी गई राशि में वसूली की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए समय पर कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वय वंदन योजना अंतर्गत 70 साल व इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान का लाभ दिलाने के लिए 26 एवं 27 दिसम्बर को लगने वाले शिविर में सभी वंचित हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिचित कराने और ग्रामवार अभियान चलाकर सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग सहित सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।